लंदन। अब कैंसर की आशंका वाले रोगियों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों को एक नए एप पर कैंसर संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। स्कॉटलैंड की सरकार ने इस नए एप की शुरुआत की है। इस एप की मदद से विशेष तौर पर उन लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिन्हें कैंसर रोग होने की आशंका है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह नया एप चिकित्सकों को लक्षणों की जानकारी उपलब्ध कराकर रोग का निदान करने में मदद करेगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ स्कॉटलैंड ने एक ऐसा एप निर्मित किया है जो स्वास्थ्यकर्मियों को त्वरित कैंसर संदर्भों की एक गाइड उपलब्ध कराएगा। यह नया एप एप्पल और गूगल एप स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। स्कॉटलैंड की स्वास्थ्य सचिव शोना रोबिन्सन ने बताया, यह एप्लिकेशन चिकित्सकों और रोगियों के बीच साझेदारी विकसित करता है। साथ ही चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और वरिष्ठ नर्सों को संभावित कैंसर की जानकारी प्रदान करता है।
इस एप के निर्माण समूह में शामिल डॉ. दुग्लस रिज ने कहा, मोबाइल उपकरण सामान्य चिकित्सकों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। इस तरह के उपकरण और एप प्राथमिक चिकिस्ता का भविष्य बन सकते हैं। यह चिकित्सकों और संबंधित रोगियों को नवीनतम जानकारी देने में मदद करेंगे