आज मौद्रिक नीति घोषित करेगा रिजर्व बैंक, नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखने की उम्मीद
आज मौद्रिक नीति घोषित करेगा रिजर्व बैंक, नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखने की उम्मीद
PUBLISHED : Jun 07 , 7:40 AM

नई दिल्ली: महंगाई बढ़ने के संकेतों और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रख सकता है।
कुछ विशेषज्ञों के अनुसार रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती की दिशा में कोई अगला कदम बढ़ाने से पहले मानसून की प्रगति की भी थाह लेना चाहेगा। मानसूनी बारिश की शुरुआत में इस साल देर हो रही है, लेकिन मौसम विभाग और निजी एजेंसियों ने बारिश सामान्य या उससे ऊपर रहने का अनुमान लगाया है।
रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने पिछले साल जनवरी से लेकर अब तक नीतिगत ब्याज दरों में कुल मिला कर 1.5 प्रतिशत की ही कटौती की है। राजन नीतिगत दरों में कटौती करने के साथ-साथ बैंकों को उसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए भी जोर देते आ रहे हैं।
इस बार द्वैमासिक समीक्षा के बाद होने वाले गवर्नर के परंपरागत संवाददाता सम्मेलन को भी गौर से देखा जाएगा। क्योंकि उसमें राजन के सेवा काल के विस्तार के बारे में संकेतों को भी खोजा जाएगा। उनका कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है।
(यह खबर सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)