
नई दिल्ली : सुपरस्टार सलमान खान को 'रियो ओलंपिक 2016' के लिये भारतीय दल का गुडविल एंबैसडर बनाया गया है। इस उपलब्धि पर सलमान ने कहा कि खेलों के लिये उनसे जो भी हो पाएगा वह जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा- 'देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है।' उन्होंने यह भी कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोशिश करेंगे। सलमान ने गुडविल एंबेसडर के तौर पर खिलाड़ियों को दिये अपने संदेश में कहा, 'कुछ ना कुछ लेकर आओ यार।'