
भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो 60 फीट गहरे कुएं में मचान बनाकर भूख हड़ताल
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक व्यक्ति कई मुद्दों को लेकर 60 फीट गहरे कुंए के अंदर मचान लगाकर अनशन पर बैठा है. उसने ऐसा करने के पहले कलेक्टर सहित जिले के सभी आला अफसरों को सूचना दी थी.
जिले के तमरादेश गांव में विश्वनाथ पटेल चोटीवाला इस तरह का अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वह मजदूर दिवस के मौके पर रविवार सुबह सात बजे से कुंए के अंदर मचान लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए.
तमरादेश में भूमि घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सैनिक स्कूल रीवा में फर्जीवाड़े के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गांव में अधूरी पड़ी नल-जल योजना को चालू कराने को लेकर पटेल यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अनशन के बारे में कलेक्टर सहित सभी बड़े अफसरों को पहले से जानकारी थी. विश्वनाथ पटेल ने अपनी मांगों पर कोई फैसला होता नहीं देख मजदूर दिवस पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.