
पिछले कई दिनों से मीडिया में बरकतउल्लाह वि.वि के खिलाफ आ रही खबरों पर आखिरकार उच्च शिक्षा मंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है । मंत्री ने प्रशासन अकादमी में वि.वि के कुलपतियों और कुलसचिवों के लिए आयोजित कार्यशाला में बीयू के खिलाफ रोजाना आ रही शिकायतों पर अपनी नाराज़गी जाहिर की । उन्होंने जबलपुर के रानी दुर्गावति वि.वि और भोपाल के बरकतउल्लाह वि.वि के कार्यों पर असंतोष जताया और वहीं इंदौर के देवी अहिल्या वि.वि की खूब तारीफ भी की । शर्मा ने कहा कि जब वि.वि से जुड़ी ऐसी खबरे सुनने और पढ़ने को मिलती है तो बहुत निराशा होती है ।मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जब बरकतउल्लाह वि.वि पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे उस वक्त वि.वि की कुवपति निशा दुबे और रजिस्ट्रार संजय तिवारी भी मौजूद थे । कहीं ना कहीं सीधे शब्दों में मंत्री ने वि.वि में चल रही लापरवाहियों को रोकने की चेतावनी दे दी है ।