
श्रीनगर : 2014 के लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के समय पुलिस के लिए खरीदे गए वाहनों के ऑडिट से पता चला है कि इसमें 6.09 करोड़ रुपए की कथित तौर पर अनियमितता की गई। ऑडिटर ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाए हैं कि पुलिस मुख्यालय ने वाहनों की खरीद के लिए खुली निविदा की प्रक्रिया नहीं अपनाई और डीडीआे को आदेश दिए कि परिवहन एजेंसियों से राज्य सड़क परिवहन निगम की दर पर खरीद की जाए और सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उसमें 20 प्रतिशत की रियायत दी जाए।
162 पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘डीडीआे (ड्राविंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) ने बिना सत्यापन के परिवहन एजेंसियों से वाहन खरीदे और किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया।’’ इस रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए पिछले महीने इसे पुलिस महानिदेशक को भेजा गया। बहरहाल पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार ने मामले को अपराध शाखा के पास भेजा है और रिपोर्ट मांगी है।