
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में कंटेनर से गैस रिसाव से 69 बच्चे अस्पताल में भर्ती। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस मौजूद।
ये सभी बच्चे इलाके के रानी झांसी सर्वोदय स्कूल के हैं। गैस लीक होने पर बच्चों ने गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि स्कूल के पास केमिकल रिसाव हुआ जिससे कई बच्चे बेहोश हो गए। पुलिस के मुताबिक केमिकल हवा में उड़ रहा है, कैट्स एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस टीम मौक पर पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी के लोग सुबह से यहां आंखों में जलन की दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं।