चीन ने 23वां नेवीगेशन सैटेलाइट प्रक्षेपित किया
चीन ने 23वां नेवीगेशन सैटेलाइट प्रक्षेपित किया
PUBLISHED : Jun 14 , 8:28 AM
बीजिंग : चीन ने अपने वैश्विक नेविगेशन और पोजीशनिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 23वां उपग्रह प्रक्षेपित किया। उपग्रह का विकास अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) को टक्कर देने के लिए किया है।
दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में कल शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (बीडीएस) से बईदोउ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम :बीडीएस: के 23वें उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।
लांग मार्च-3सी रॉकेट द्वारा उपग्रह को कक्षा में पहुंचाया गया। लांग मार्च रॉकेट का यह 229वां प्रक्षेपण था।
बीडीएस उपग्रह प्रणाली का विकास अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के विकल्प के तौर पर किया गया है।
उपग्रह अपने कक्षा में पहुंचने और इन-ऑर्बिट परीक्षण के बाद कक्षा में पहले से मौजूद 22 दूसरे उपग्रहों के समूह का हिस्सा बन जाएगा और प्रणाली की स्थिरता सुधारेगा जिससे बीडीएस वैश्विक दायरे में सेवा देने में सक्षम होगा।