बड़े नेता घाघ हैं आपको भी नहीं छोड़ेंगे
राहुल ने जब बार-बार कहा कि वे बड़े नेताओं की बजाय जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को टिकट वितरण का अधिकार देना चाहते हैं तो सीहोर की रुक्मणी रोइला ने कहा 'बड़े नेता घाघ हैं। आपको भी नहीं छोड़ेंगे, सावधान रहिएगा।
पांच-छह नेताओं ने बपौती समझ लिया है
दिल्ली में बैठे पांच-छह नेता टिकट फाइनल कर देते हैं। जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को कोई अधिकार नहीं है। यही वजह है कि मप्र में कांग्रेस लगातार हार रही है।
तीन बार हारने वालों को नहीं मिलेगा टिकट
तीन चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं दिया जाएगा। किसी भी दावेदार को अपना क्षेत्र बदलने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। जुलाई तक टिकट वितरण हो जाएगा।
योग्य उम्मीदवार का हक मारोगे तो बागी बनेगा ही
अधिकृत प्रत्याशी को तीन हजार और बागी को 50 हजार वोट। मतलब साफ है, अपने चहेते को टिकट दिलवाया गया। किसी का हक मारोगे तो वह बागी होगा ही।
पदाधिकारी चुनाव लडऩा चाहते हैं तो पहले पद छोड़ें
संगठन पदाधिकारियों को टिकट नहीं मिलना चाहिए। यदि वे चुनाव लडऩा चाहते हैं, तो उन्हें पहले अपना पद छोडऩा होगा। फिर उनके बारे में पार्टी विचार करेगी।