
भोपाल:फर्जी नाम से सिम लेकर अपराधियों ने कई बार कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें कई आतंकी हमले भी शामिल है..क्योंकि अब तक उन्हें किसी भी कंपनी की सिम बड़ी आसानी से बिना किसी सत्यापन के मिल जाया करती थी । लेकिन अब फर्जी नाम से सिम लेने वाले और उनका पूरा वेरिफिकेशन किए बिना सिम देने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो आपको कानूनी कार्यवाई से कोई नही बचा पाएगा। सिमों के फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए ट्राई ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें अब सिम लेने के लिए अपने फोटो के साथ दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी भी रिटेलर को दिखानी होगी..जब रिटेलर ओरिजनल कॉपी देखकर सर्टिफाइड करेगा तभी प्रोसेस आगे बढ़ाया जाएगा । इसके बावजूद अगर भविष्य में कोई वारदात होती है तो रिटेलर, और फ्रेंचाइजी से लेकर कंपनी के कर्मचारी तक की पूरी चैन पुलिस के शिकंजे का शिकार होगी ।वहीं ट्राई की इस नई गाइडलाइन से रिटेलर भी संतुष्ट हैं । उनका कहना है कि इससे फर्जी सिमों का धंधा बंद हो जाएगा । फर्जी सिमों से बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए ट्राई ने ये नया फैसला लिया है..अब देखना ये है कि इस फरमान के बाद फर्जी सिमों के जरिये अपराधों को अंजाम देने वाली वारदातों पर कितनी रोक लग पाएगी ।