
नई दिल्ली। तीन भारतीय महिलाएं शनिवार को इतिहास रचते हुए पहली बार वायुसेना में बतौर फाइटर प्लेन पायलट कमीशन हो गई हैं। फ्लाइंग कैडेट भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को हैदराबाद के पास आउट परेड में वायुसेना एकेडमी में कमीशन हासिल किया।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा की मौजूदगी में इन महिला कैडेट्स को कमिशन मिला। अब साल भर बाद ये पहली महिला पायलट्स होंगी जो फाइटर जेट्स उड़ाएगीं। फिलहाल वायुसेना में 1500 से ज्यादा महिलाएं हैं इनमें से सिर्फ करीब सौ ही परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तीनों को फाइटर पायलट की ट्रेनिंग का ऐलान किया गया था। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट ये तीनों युवा महिलाएं अपनी शुरुआती ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं। अब इनकी एक साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में होगी।
चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया