
नई दिल्ली। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम) नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को जेल से रिहा हुए जवाहार लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वामदलों के लिए चुनाव प्रचार करेगा। येचुरी ने कहा कि कन्हैया के अलावा वामदलों का समर्थन करने वाले सभी छात्र हमारे लिए प्रचार करेंंगे। देश पहली बार वाम युवाओं की शक्ति देखेगा।
येचुरी ने आगे कहा कि सीपीएम केंद्र सरकार से आश्वासन चाहती है कि \'निष्पक्ष चुनाव\' के लिए सही इंतेजाम किए ताकि पश्चिल बंगाल के लोग बिना किसी हिचकिचाहट के अपने मत का प्रयोग कर सकें। हम यही चाहते हैं कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हो। यह जिम्मेदारी आप राज्य की पुलिस पर नहीं छोड़ सकते।
केरल में अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए येचुरी ने कहा कि प्रदेश में अपने चरम पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार पर सीपीएम ही रोक लगाएगी क्योंकि हम लोगों की बेहतर जिंदगी के बारे में सोचते हैं। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृधमूल कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद उन्होंने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को पश्चि बंगाल सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। बंगाल में 294 सीटों के लिए 4 अप्रेल से लेकर 5 मई तक छह चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण दो हिस्सों-4 और 11 अप्रेल को होगा। दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे चरण के लिए मतदान क्रमश: 17 अप्रेल, 21 अप्रेल, 15 अप्रेल, 30 अप्रेल और 5 मई को होंगे। केरल में 140 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा