
भोपाल:एमएलबी कॉलेज की लड़कियों के लिए एक बुरी खबर है..मोबाइल जो आज हर कॉलेज की लड़की के लिए कमजोरी बन गया है वो अब जल्द ही कॉलेज परिसर में खामोश दिखाई देगा । ना ट्रिन ट्रिन की आवाज़ होगी..और ना ही हाय हैलो की होगी सुगबुगाहट...क्योंकि जल्द ही कॉलेज में लगने वाला है जैमर जो हर नेटवर्क को कर देगा जाम ।यानी अब पिया रंगून चले जाएं या फिर देहरादून..एमएलबी कॉलेज की लड़किया कम से कम कॉलेज परिसर में तो उनसे मोबाइल पर बात नही कर पाएंगीं । जाहिर है ये खबर सुनने के बाद एमएलबी कॉलेज की छात्राएं बौखला जाएंगीं..पहले तो उनकी स्टाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया और दे दिया ड्रेस कोड में आने का फरमान..और अब उनसे जल्द ही छीना जा रहा है उनके हमेंशा साथ रहने वाला साथी । लड़कियों के मन में इस फरमान ने खलबली मचा दी है । हर लड़की इसी से परेशान है कि बिना ट्रिन ट्रिन की आवाज सुने आखिर कैसे बीतेगा उनका दिन । स्कूल हो या कॉलेज...ऑफिस हो या फिर घर..मोबाइल फोन से दूर रह पाना हर किसी के लिए अब नामुमकिन सा हो गया है । मोबाइल की इस दीवानगी को देखकर तो यही सवाल उठता है कि क्या एमएलबी कॉलेज प्रबंधन जैमर लगा पाने में सफल हो पाएगा या एक बार फिर लड़कियों की मोबाइल दीवानगी उन पर भारी पड़ जाएगी ।