
komal Sharma-
भोपाल-उम्र पचपन की दिल बचपन का । ये बात भोपाल की जीतन बी पर एकदम ठीक बैठती है। फर्क सिर्फ इतना है कि जीतन बी की उम्र पचपन नही बल्कि 113 साल है । 113 साल की जीनत बी की लंबाई 3 फिट है । भोपाल के जहांगिराबाद इलाके की तंग गलियों में रहने वाली जीनत बी की उम्र किसी करिश्मे से कम नही है । हम आपको बता दे कि राजधानी की सबसे बुजुर्ग महिला जीनत बी के बात करने का अंदाज किसी छोटे बच्चे से कम नही है। भोपाल के जहांगिराबाद इलाके में रहने वाली ज़ीनत बी..किसी इमारत की तरह ये भी भोपाल की एक धरोहर से कम नही हैं । तीन फिट की जीनत बी की उम्र 113 साल है...ना केवल इनकी लंबाई बल्कि उम्र भी हैरान कर देने वाली है ।इनके चेहरे की ढलती उम्र की निशानी ये झुरियां हैं जो इनके तजुरबे को साफ बयां करती हैं । लेकिन करिश्मे से भरी ज़ीनत बी के बाल आज भी किसी जवान महिला की तरह काले और लंबे हैं । जब कोई ज़ीनत बी से इनके काले बालों और उम्र का राज पूछता है तो मुस्कुराते हुए कहती हैं कि अपने जमाने में हमने खूब माल खाया है । वो इसलिए क्योंकि पुराने जमाने में हमने दूध...घी..मेवे सब सस्ते थे । अब तो चीजें महंगी भी हैं और मिलावटी भी ।ज़ीनत बी का जन्म भोपाल में ही हुआ है..उनकी पथरायी आंखों ने ना जाने कितने तूफान देखे हैं । ज़ीनत बी का आज कोई नही है । किसी बच्चे की तरह हंसती खिलखिलाती जीनत बी से आज भी जब उनके परिवार का सवाल किया जाता है तो उनका गला भर आता है । उम्र के साथ भले जोश कम ना हुआ हो..लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद उनका शरीर जवाब देने लगा है । उन्हें पेंशन के नाम पर केवल 275 रू मिलते हैं । उनकी देखभाल एक टेलर का परिवार करता है जिसके यहां जीनत बी किराए से रहा करती थीं । अब जीनत बी उनके परिवार का हिस्सा बन गई हैं...भले ही उम्र के सफर में कई थपेड़े आए हों लेकिन 113साल की जीनत बी को किसी से ना कोई शिकवा है और ना ही शिकायत...बस वो खुश हैं लोगों का अपनापन पाकर ।