27 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए सुब्रत रॉय अब दिखते हैं ऐसे
27 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए सुब्रत रॉय अब दिखते हैं ऐसे
PUBLISHED : May 07 , 8:49 AM

सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय शुक्रवार देर रात पैरोल पर रिहा होकर यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां वे अपने मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार हफ़्तों की कस्टडी पैरोल दी है. पैरोल मिलने के बाद करीब रात 8 बजे वे तिहाड़ से बाहर निकले जहां से वे एक स्पेशल फ्लाइट से करीब 12 बजे अमौसी पहुंचे. यहां उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ था. सुब्रत रॉय सभी से विनम्रतापूर्वक मिले और सीधे सहारा शहर के लिए नकल गए. 27 महीने जेल में रहने के बाद सुब्रत रॉय कमजोर और थके हुए लगे.