
बेरोजगारी के इस दौर में सबसे ज्यादा कमी महसूस हो रही है स्किल वर्कर की..और यही कमी बेरोजगारी को और बढ़ा रही है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने युवाओं के स्किल को डेवलप करने का मिशन बना लिया है..इसी मिशन के तहत राजधानी के लाल परेड मैदान में दो दिवसीय स्किल सम्मिट आयोजित की जा रही है । 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाले इस सम्मिट में देश और प्रदेश के विशेषज्ञ और उद्योगों के प्रतिनिधी शामिल होंगें । उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने सम्मिट की जानकारी दी और उसका लक्षय बताया ।सम्मिट की थीम स्किलिंग मध्यप्रदेश रखी गई है ताकि प्रदेश के हर युवा को रोजगार मिल सके ।राज्य सरकार ने आने वाले दो वर्षों में प्रदेश के 15 लाख व्यक्ति को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य बनाया है..और ये उम्मीद भी की है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में 48 लाख लोग प्रशिक्षित हो सकेंगें ।