
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने साल का पहला खिताब जीत लिया है। सायना ने चीन की सुन यु को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता। साइना ने सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से हराया।
इससे पहले शनिवार को सायना नेहवाल ने दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी यिहान वांग को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया था। सायना के लिए रियो ओलंपिक अभियान से पहले यह प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला रहेगा। उन्होंने 2011 वर्ल्ड चैम्पियन और 2012 ओलंपिक रजत पदकधारी चौथी वरीय यिहान को आधे घंटे तक चले सेमीफाइनल में 21-8, 21-12 से शिकस्त दी।
सायना 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं, उनका सुन के खिलाफ रिकॉर्ड 5-1 का है। सुन ने 2013 चाइना ओपन में एक बार इस भारतीय खिलाड़ी को पराजित किया था।