
भोपाल-बीडीसीए के चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। यही कारण है कि दो गुटों में बटा क्रिकेट एसोसिएशन अब एक दूसरे को ही असंवैधानिक करार दे रहा है ।आरिफ अकील गुट ने कोहे फिज़ा थाने में विधायक ध्रुवनारायण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है ।उनका कहना है कि 24 फरवरी को होने वाली एजीएम फर्जी सदस्यों की मौजूदगी में कराई जा रही है जिसका कोई असतित्व नही है । आरिफ अकील ने इसके खिलाफ अहम दस्तावेज होने का दावा किया है हालांकि हाल में विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने भी आरिफ अकील के खिलाफ असंवैधानिक होने का दावा पेश किया था अब इस मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा इसका फैसला तो 24 फरवरी को होने वाले चुनाव में ही हो पाएगा ।