
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सीएम उम्मीदवार के नाम के साथ उतर सकती है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और भैयाजी जोशी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवारी के लिए सर्वे कराने का फैसला लिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ये सर्वे दो तरह से करवाएगी. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवारी के लिए एक सर्वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ करवाएगा तो दूसरा बीजेपी करेगी.
गौरतलब हो कि यूपी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सियासी हुंकार भरी है. शुक्रवाक को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला सिर्फ समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. यही नहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित मुद्दे के पीछे राजनीतिक साजिश है.