सलमान खान ने फैंस को दी खुशखबरी, कहा...
सलमान खान ने फैंस को दी खुशखबरी, कहा...
PUBLISHED : Dec 14 , 9:42 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि दबंग 4 की कहानी लिखी जा चुकी है। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। अब सलमान ने पहले ही बता दिया है कि 'दबंग 4' की कहानी भी लिखी जा चुकी है।
सलमान ने कहा कि ‘दबंग 3’ में यह दिखाया गया है कि आखिर चुलबुल पांडे जैसा है वैसा कैसे बना। यह बदला लिए जाने की एक इमोशनल कहानी है। जब सलमान से अगले सीक्वल 'दबंग 4' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां फिल्ममेकर्स सीक्वल बनाने में ही स्ट्रगल कर रहे हैं उस दौर में दबंग सीरीज का प्रीक्वल लाया गया है। सलमान ने बताया कि उनकी टीम दबंग सीरीज की चौथी फिल्म भी लिख चुकी है।
गौरतलब है कि 'दबंग 3', 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं सलमान चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को दोहराते दिखेंगे। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं।
साभार