
लालू यादव का फेसबुक अकाउंट कर लिया था हैक
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव का फेसबुक अकाउंट हैक करने के आरोप में बिहार पुलिस ने एक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बिहार के वैशाली जिले के अंतर्गत आने वाले मेहमदाबाद गांव के दिव्यांशु कुमार उर्फ गोलू को लालू यादव के फेसबुक अकाउंट हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से दो सैमसंग मोबाइल भी जब्त किए गए हैं जिनका कथित रूप से हैकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अपराध इकाई के आईजी जेएस गंगवार ने बताया कि दिव्यांशु पटना साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है जिसे कंप्यूटर ऑपरेशन्स और सोशल नेटवर्किंग साइट्स की अच्छी जानकारी है। उन्होंने बताया, 'उसने दो बार (8 मार्च और 11 मार्च) को फेसबुक अकाउंट हैक किया था और कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी पोस्ट की थी।'